कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे मृतका के पति व जेठ को बुधवार सुबह करारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद दोनों का चालान कर दिया गया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवखरपुर गांव निवासी रामकेश ने बताया कि उसने साल भर पहले 25 वर्षीय बेटी अर्चना की शादी बट बंधुरी में जगदीश के साथ की थी। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से बेटी के ससुरालवाले संतुष्ट नहीं थे। चार पहिया गाड़ी की मांग करते थे। इसके लिए बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसे लेकर कई बार रिश्तेदारों के बीच पंचायत हुई थी। सभी ने ससुरालवालों को समझाया था, लेकिन उनका रवैया नहीं बदला। पीड़ित पिता का आरोप है कि 25 सितम्बर की रात दहेज के लिए बेटी अर्चना को उसके पति व जेठ पंकज ने बेरहमी से पीटा। इसके बाद जबरन जहर पिला दिया। फिर खुद को नि...