अयोध्या, सितम्बर 1 -- अयोध्या संवाददाता। इनायतनगर थाना पुलिस ने जहर देकर युवती की हत्या के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपी का चालान किया है। थाना क्षेत्र के कुरावन स्थित रामपुर फकीरे निवासी 16 वर्षीय किशोरी को गुरुवार की शाम लगभग चार बजे थानाक्षेत्र के गुरौली फत्तेसिंह गांव निवासी मोहम्मद मुस्तफा ने घर में घुसकर जबरदस्ती जहर खिला दिया था। पीड़िता को किशोरी को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाये जाने पर डाक्टर से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल औरर फिर वहां से राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया था। मेडिकल कालेज में देर रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई थी। अगले दिन अयोध्या कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रकरण में मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि मोटर साइकिल से आया मो.मुस्तफा किशोरी के क...