अल्मोड़ा, जून 8 -- दन्या। काभड़ी गांव में शनिवार को एक के बाद एक छह बकरियों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने एक ग्रामीण के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बलबीर कोहली ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि शनिवार को लोगों ने बकरियों को चुगाने के लिए जंगल की ओर छोड़ा था। आरोप है कि गांव के ही गणेश दत्त पाण्डेय ने बकरियों को जूठन अनाज दिखाकर अपने पास बुलाया और खिला दिया। कुछ ही देर में बकरियां यहां-वहां भागने लगी और बेहोश हो गईं। लोग पहुंचे तो एक के बाद एक छह बकरियां मरी हुई मिलीं। कहना है कि यह बात आरोपी ने स्वयं कबूल की है।एसओ जसविंदर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...