संतकबीरनगर, जुलाई 2 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के महेश्वरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की जून 2024 में हुई संदिग्ध मौत की घटना में मृतक की पत्नी की तहरीर पर धनघटा पुलिस ने मंगलवार को आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध हत्या समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर में थाना क्षेत्र के महेश्वरपुर गांव निवासी वैजंती देवी पत्नी राजकुमार ने बताया कि उसके पति राजकुमार खेती समेत अन्य श्रोतों से अच्छी कमाई करते थे। पति का बगल के रीठा गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह और उनकी पत्नी गीता सिंह उर्फ कुमकुम सिंह पत्नी सुरेन्द्र सिंह से अच्छा संबंध था। उक्त पति-पत्नी ने दिल्ली तक सवारी में चलाकर अच्छी कमाई होने का सपना दिखाते हुए उसके पति राजकुमार को अर...