कौशाम्बी, मई 5 -- संदीपन घाट थना क्षेत्र के कशिया पूरब गांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई थी। प्रकरण में मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कशिया पूरब गांव में शनिवार को पूजा देवी (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पूजा के ससुराल वाले आत्महत्या करने की बात कह रहे थे। जानकारी होने पर मायके वाले आए तो उन्होंने सीधे-सीधे हत्या का आरोप लगाया। पूजा के पिता फूलचंद्र निवासी रसूलपुर बदले ने संदीपन घाट थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दहेज के लिए उसकी बेटी को परेशान किया जा रहा था। दहेज न मिलने पर पूजा को जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने नितेश कुमार, जसवंत, अमर सिंह क...