बहराइच, अगस्त 10 -- सीतापुर में मानसिक हालत सही नहीं होने पर भटक रहा था पीड़ित सभी सामान किया गायब, चल रहा है इलाज बाबागंज, संवाददाता । दिल्ली से घर आ रहा सहजराम पुरवा निवासी प्रवासी श्रमिक बस में जहर खुरानी गिरोह के शिकार हो गया। जिनके पास से मोबाइल,नगदी सहित घर गृहस्थी का सामान लेकर जहर खुरान फरार हो गए। प्रवासी श्रमिक सीतापुर में इधर से उधर भटक रहा था। तलाश में निकले परिजनों ने उसे गांव लाकर एक निजी क्लीनिक पर इलाज कराया है। रुपईडीहा थाने के सहजराम पुरवा निवासी राहुल वर्मा पुत्र राज कुमार वर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि उसके पिता राज कुमार वर्मा 8 अगस्त को दिल्ली स्थिति आनंद बिहार बस स्टेण्ड से 7:30 बजे शाम को निकले थे। जो कि बस सीतापुर तक थी। उसी रात लगभग 2 बजे तक परिवार जनो से बात भी होती रही। उसके बाद पीड़ित के पिता का कोई...