अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया बाईपास पर मंगलवार सुबह एक युवक संदिग्ध रूप से बेहोशी की हालत में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को सीएचसी बसखारी पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है जो खतरे से बाहर है। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी संतोष (22) पुत्र हरिराम पुणे महाराष्ट्र में रोजी-रोटी के सिलसिले में नौकरी करता था। संतोष सोमवार देर शाम को मुगलसराय स्टेशन से अकबरपुर के लिए ट्रेन पर बैठा। ट्रेन में ही संतोष को जहरखुरानों ने अपना शिकार बना लिया तथा उसका सामान, पैसा, बैग व मोबाइल सब लेकर के फरार हो गए। संतोष को अकबरपुर स्टेशन तथा वहां से बसखारी कैसे पहुंचा यह उसको अभी तक याद नहीं आ पा रहा है। मौके पर संतोष के परिज...