पलामू, अक्टूबर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारी खुर्द का निवासी मंगल सिंह की 35 वर्षीय पत्नी शशि कला देवी की मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। जहर खा लेने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी जिसके बाद उसे एमआरएमसीएच में भर्ती किया किया गया था। मृतका के शव का एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंपा दिया है। मृतका के पिता सह धुरकी निवासी धर्मदेव सिंह ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार थी। शुक्रवार को दोपहर के बाद उसने जहर खा ली। परिवार के लोगों ने उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर किया गया। एमआरएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन...