भभुआ, अप्रैल 27 -- पेज तीन की खबर जहर खाने से 12वर्षीय युवक की मौत,हुआ पोस्टमार्टम भभुआ। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरकोन गांव के एक युवक की जहर खाने से शनिवार की रात मौत हो गयी। मृतक 21वर्षीय इन्द्रजीत कुमार यादव जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरकोन के कोमल यादव का पुत्र बताया गया है। घटना के बारे में बताया जाता हैं कि युवक शनिवार की सुबह अपने गांव स्थित घर से भभुआ के लिए सहीसलाम चला। भभुआ शहर में किसी कारणबश अचानक जहर खा लिया,जिसका शहर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। जहां स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर सदर अस्पताल लाया गया,जहां इमरजेंसी डाक्टर शाहील राज ने शनिवार की रात साढ़े नौ बजे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव का इंक्वेस्ट नगर थाना पुलिस ने किया। युवक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में रविवार को डाक्टर द्वारा किया गय...