मुंगेर, जून 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के वासुदेवपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत माधोपुर कुशवाहा टोला निवासी रंजीत मंडल की 19 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की मौत जहर खाने के बाद रविवार की देर रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। राज मिस्त्री का काम करने वाले पिता रंजीत मंडल ने बताया कि एक साल पहले काजल की शादी मधुबनी निवासी युवक से हुई थी। लेकिन छह माह पूर्व काजल के पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से काजल डिप्रेशन में रह रही थी। रविवार की रात करीब 9 बजे काजल ने जहर खा लिया और घर से भागने लगी। वे लोग पीछे दौड़े रेलवे स्टेशन पर से अचेत अवस्था में उसे सदर अस्पताल लाए। जहां रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका चार बहन व एक भाई में तीसरे नंबर पर थी। काजल की मौत के बाद मां गीता देवी, बहन सोनी देवी, मोनी देवी सहित अन्य...