बरेली, जुलाई 20 -- जहर खाने के बाद सड़क किनारे बेहोश मिले निजी फैक्ट्री में कार्यरत युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। परिवार वालों ने लेनदेन के विवाद में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाकर तीन लोगों पर रिपोर्ट लिखाई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक ने आर्थिक तंगी के चलते सल्फास खाकर खुदकुशी की है। कैंट के गांव चौबारी निवासी 36 वर्षीय प्रदीप सिंह मिनी बाईपास स्थित एक्सपोर्ट केमिकल फैक्ट्री में कार्यरत था। भाई अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे प्रदीप ड्यूटी पर जाने के बाद देर शाम तक घर नहीं लौटे। आरोप है कि रात करीब साढ़े आठ बजे प्रदीप के मोबाइल नंबर से उनकी पत्नी गीता सिंह के मोबाइल पर कॉल आई। दूसरी ओर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को प्रदीप बताया तो उन्होंने अपने पति से बात कराने को कहा, जिस पर उसने कॉल काट दी। इसके बा...