वाराणसी, दिसम्बर 9 -- पिंडरा, संवाद। बेलवा (फूलपुर) ओवरब्रिज के पास स्थित रेस्टोरेंट में सोमवार को जहर खाने वाले प्रेमी युगल में प्रेमिका की देर रात बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, प्रेमी की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फूलपुर क्षेत्र के लकी सोनकर का पास के एक गांव की युवती से प्रेम-प्रसंग था। दोनों के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। इससे हताश होकर दोनों सोमवार को बेलवा स्थित रेस्टोरेंट पहुंचे और जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की जब हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपने भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी। दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया। सोमवार की देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। वह ब्यूटी पार्लर चलाती थी। सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवती के शव को उसके गांव ले जाया गया। पि...