अमरोहा, अक्टूबर 28 -- रहरा, संवाददाता। दहेज के लिए ससुरालियों की पिटाई से आहत विवाहिता ने जहर का सेवन कर लिया। आठ दिन तक मेरठ के अस्पताल में उपचार चलने के बाद विवाहिता की रविवार देर शाम मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव चकफेरी निवासी शीशपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने बेटी सावित्री की शादी सात वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के गांव करनपुर खादर निवासी चंद्रपाल से की थी। आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इस बात को लेकर बीती तीन अगस्त को सावित्री के साथ मारपीट भी की गई थी। थाने में हुई पंचायत के बाद वह ससुराल गई थी। आरोपी के मुताबिक बीती 18 अक...