बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। 16 जुलाई को एसएसपी ऑफिस के बाहर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली मूसाझाग थाना क्षेत्र के तालगांव की रहने वाली निशा की हालत में सुधार हो गया है। जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। निशा ने पति से विवाद और बेटी के इलाज में मदद न मिलने से परेशान होकर जहर खाया था। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों के बीच समझौता हुआ। इसके बाद पति-पत्नी अपनी बेटी को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। निशा ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के ही युवक मुशर्रफ से दिल्ली के एक मदरसे में अपनी मर्जी से निकाह किया था। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब बेटी का जन्म हुआ और उसके दिल में छेद होने की जानकारी मिली तो पति ने दूरी बनानी शुरू कर दी। परिवार वालों ने भी दबाव बनाकर दूसरा निकाह क...