कोडरमा, जनवरी 2 -- जयनगर। थाना क्षेत्र के टिटाहियां गांव निवासी श्रुति देवी (उम्र करीब 18 वर्ष) ने गुरुवार की सुबह जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा लेकर पहुंचे। परिजनों के अनुसार घरेलू विवाद के बाद गुस्से में आकर युवती ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई और आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना संबंधित थाना को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल युवती का इलाज हजारीबाग में जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...