एटा, अप्रैल 19 -- जहर खाकर महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला की मौत के बाद पति अपनी मां, बच्चों को लेकर चला गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाली देहात के गांव जाबडा निवासी कविता (32) पत्नी पुष्पेन्द्र ने शनिवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवारीजन पिलुआ स्थित एक चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान देर शाम महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पति मां, बच्चों को लेकर चला गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। एसएचओ आरके सिंह का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि महिला ने जहर खा लिया था। हालत बिगड़ने पर पिलुआ स्थित क्लीनिक पर लेकर पहुंचे थे। महिला की मौत के बाद पति घरवालों को लेकर चला गया। आत्महत्या...