हापुड़, अगस्त 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द निवासी एक 24 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्साओं ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बझेड़ा खुर्द का रहने वाले युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद जहर पी लिया। परिजनों ने पता लगते ही अस्पताल भर्ती कराया। ईलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने जहरीला पदार्थ सेवन किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रव...