देहरादून, दिसम्बर 16 -- मार्निंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय अजय उनियाल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जहर क्लब ने मार्निंग क्लब को हरा कर तीन विकेट से जीत लिया। मंगलवार को सर्वे के मैदान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मार्निंग क्लब व जहर क्लब के बीच खेला गया। मॉर्निंग क्लब बी द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 87 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जहर क्लब ने तीन विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया। मुख्य अतिथि पार्षद सुमेंद्र बोहरा, पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष उपेंद्र थापली ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। विजेता टीम को 21 हजार की नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। उप विजेता टीम को 16 हजार नकद व ट्रॉफी दी गयी। इस मौके पर बेस्ट गेंदबाज सार्थक, बेस्ट बल्लेबाज गौरव, बेस्ट ...