वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 23 -- यूपी के बरेली के फरीदापुर में पीएसी में तैनात सिपाही की पत्नी की गर्दन में जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई। उनका शव कार में पड़ा मिला और सिपाही कुछ दूरी पर मैदान में अर्द्धबेहोशी की हालत में मिला। सिपाही ने चार-पांच बदमाशों पर लूट के दौरान वारदात का आरोप लगाया है लेकिन उसे ही संदिग्ध मान रही है। रामपुर में थाना मिलक के गांव सिहारी का रहने वाला सिपाही रवि कुमार नकटिया स्थित पीएसी आठवीं वाहिनी में तैनात है। यहां वह पीएसी परिसर के आवास में पत्नी मीनू और चार साल की बेटी के साथ रहता है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बेटी के स्कूल से आने के बाद उसे घर में छोड़कर वह मीनू को दवा दिलाने की बात कहकर कार से निकला। दोपहर करीब दो बजे रवि ने अपने साथी सिपाही संजय को फोन करके कहा कि फरीदापुर के पीछे यूके लिप्टस के जंगल में...