नई दिल्ली, मई 4 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के विदेश मंत्री लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे। अब भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनके एक्स हैंडल को भारत में बैन कर दिया है। उनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हैंडल पर भी स्ट्राइक किया है। इससे पहले भी कई पाकिस्तानी इंस्टाग्राम अकाउंट्स जैसे कि हानिया आमिर, माहिरा खान, अली ज़फर आदि को भी भारत में बैन किया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का यूट्यूब चैनल भी भारत में अवरुद्ध कर दिया गया है। भारत ने सरकार ने कार्रवाई करते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी रोक लगा दी है, जिन पर भारत-विरोधी और भड़काऊ कंटेंट फैलाने का आरोप है। बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भारत को चेतावनी दी थी कि अगर सिंधु नदी का पानी रोका गया तो इंसानों ...