सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- कफ सिरप पीने से एमपी में बच्चों की मौत के मामलों के बाद सहारनपुर में भी ड्रग विभाग सतर्क हो गया है। शनिवार को ड्रग विभाग ने जहरीले सिरप की आशंका के चलते दो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। विभाग की यह कार्रवाई बाजोरिया रोड और टपरी रोड स्थित दो अस्पतालों के मेडिकल स्टोर पर की गई। ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने बाजोरिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल के मेडिकल स्टोर से दो सिरप के सैंपल लिए, जबकि टपरी रोड स्थित एक चाइल्ड केयर अस्पताल से भी दो नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि एमपी समेत अन्य प्रदेशों में जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक कई स्थानों से कफ सिरप के सैंप...