जहानाबाद, मई 27 -- काको, निज संवाददाता। प्रखंड के हाटी गांव में सोमवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए सांप को मारकर एक डब्बे में बंद कर दिया और घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। साथ में वह बंद डब्बा भी लेकर पहुंचे जिसमें मृत सांप रखा गया था। महिला की पहचान जुली देवी के रूप में हुई है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। परिजन देर रात उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की टीम ने त्वरित इलाज शुरू किया। मंगलवार सुबह सात बजे तक उनका इलाज जारी था और डॉक्टरों ने उनकी स्थिति अब सामान्य बताई है। परिजनों द्वारा मरे हुए सांप को डब्बे में रखकर अस्पताल लाना चर्चा का विषय बना रहा। मौके पर मौजूद लोगों के बीच देखने के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...