सिद्धार्थ, जून 23 -- भवानीगंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भानपुररानी गांव के टोला बरईडीह में रविवार को एक किशोरी को झाड़ू लगाते समय जहरीले सांप ने डस लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। क्षेत्र के भानपुररानी गांव के बरईडीह टोला निवासी रागिनी (15) पुत्री रामू वर्मा रविवार की सुबह करीब छह बजे घर में झाड़ू लगा रही थी। इसी समय एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। इससे किशोरी की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा गए जहां किशोरी का इलाज चल रहा है। रामू वर्मा ने बताया कि हालत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...