मुरादाबाद, मई 20 -- गर्मी और उमस में सांप निकलने का सिलसिला तेज होने और सर्पदंश बढ़ने की आशंका को लेकर जनपद में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुरादाबाद में मंडल स्तरीय जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी और पीएचसी पर सर्पदंश के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है। मुरादाबाद में केंद्रीय ड्रग स्टोर के प्रभारी त्रिवेंद्र चौहान ने बताया कि लखनऊ स्थित कार्पोरेशन से एंटी स्नेक वेनम की डेढ़ हजार वाइल की आपूर्ति कर दी गई है। जिन्हें जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी को भेजा जा रहा है। जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को एक बार में पांच से दस इंजेक्शन लगेंगे। सांप का जहर अधिक होने की स्थिति में इससे भी अधिक इंजेक्शनों की जरूरत पड़ सकती है। दो घंटे में मरीज की हालत ...