घाटशिला, जुलाई 15 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पारुलिया पंचायत के पाथरघाटा गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। जहरीले सांप के काटने से एक ही परिवार के दो बच्चों में से एक 16 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में जिंदगी से जंग लड़ रही है।घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। पाथरघाटा निवासी सुखलाल मुंडा अपने पूरे परिवार के साथ रात को भोजन के बाद सो रहा था। इस दौरान उनकी बेटी प्रीतीलता मुंडा (13) माँ के साथ पलंग पर, जबकि बेटा जिसु मुंडा (16) पिता के साथ ज़मीन पर बिछे गद्दे पर सो रहा था। अचानक एक जहरीला सांप घर में घुस आया और सबसे पहले पलंग पर सोई प्रीतीलता को डस लिया।बच्ची के चिल्लाने पर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए और सांप की खोज शुरू हुई। तभी उसी सा...