गोंडा, जून 30 -- तरबगंज (गोंडा), संवाददाता। घर में बिस्तर लगा रही नवविवाहिता को जहरीले सांप ने डंस लिया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर स्थानीय कस्बे में इलाज के लिए पहुंचे। जहां से हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोंडा के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टर ने नवविवाहिता को मृत घोषित कर दिया। घटना तरबगंज ब्लॉक के गिरधरपुर नागनाथ पुरवा की है। जहां की सरिता 20 वर्ष पत्नी सुरेश रविवार की रात करीब आठ बजे कमरे में बेड पर बिस्तर लगा रही थी। इसी बीच बेड के नीचे बैठे सांप ने उसके पैर में डस लिया। सरिता की चार माह पहले फरवरी माह में सुरेश के साथ शादी हुई थी। दो माह पहले पति सुरेश नौकरी के लिए पुणे शहर गया था। घटना की सूचना के बाद वापस घर के लिए निकला। काटने के बाद सांप पूरी रात घर में बैठा रहा। सुबह लोगों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा है...