साहिबगंज, अगस्त 21 -- कोटालपोखर। प्रखंड के दिलालपुर बहियार में धान की निकोनी करने के दौरान पाकुड़ जिले पोखरिया गांव निवासी सावित्री देवी (40) के दाहिने हाथ में अज्ञात जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे महिला मुर्छित होने पर खेत मालिक ने अन्य महिला मजदूर से लेकर मुर्छित महिला मजदुर को पाकुड़ के सोना जोड़ी अस्पताल इलाज के ले गये और महिला मजदूर के परिजनों को सुचना दी । ज्ञात हो इन दिनों धान खेत निकाई का काम चल रहा है मजदूर के अभाव के किसान टोटो व टेप्पू भेज कर बाहर से महिला मजदूरों बुला कर अपने खेत लगे धान की खेतों में घास पात की निकाई करा रहे हैं। सुबह होते सड़क मजदूर टोटो टेम्पु सड़क भरमार हो जाता है । वहीं से मजदूर को लेकर अपने खेत धान की निकाई करवाते हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...