महाराजगंज, अगस्त 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जहरीले सांप निकलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। सांपों को रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसी दिन एक युवक को जहरीले सांप ने डंस लिया। इससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। निचलौल क्षेत्र के बरगदवा, जमुई कला, पाली उर्फ हनुमानगंज, गड़ौरा बाजार के मिश्रा चौराहा, मैरी और किशुनपुर गांव में जहरीले सांप बारी बारी से निकले हैं। इन सांपों को रामबचन साहनी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसी दिन पिपरपाती गांव निवासी रिंकू गुप्ता को एक जहरीले सांप ने डंस लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर...