भभुआ, जुलाई 27 -- पेज चार की एक नजर खबर जहरीले सर्प को वन विभाग की टीम ने किया रेसक्यू भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 18में संध्या देवी के मकान में रविवार की सुबह जहरीले सर्प के हड़कम्प से वन विभाग की टीम ने रेसक्यू कर राहत दिलाया। वन विभाग के डीएफओ चंचल प्रकाशम की सूचना पर टीम में शामिल वन विभाग के चालक चानी राम व एसबीओ नमेन्द्र कुमार द्वारा शहर के वार्ड 18के एक घर स्थित बाथरुम में विचरण कर रहे जहरीले सर्प को रेसक्यू कर जगंल में ले जाकर छोड़ा गया। वन विभाग की रेसक्यू टीम द्वारा अब तक 200धरो में पहुंचे जहरीले सर्पो को पकड़कर जगंल में छोड़ा गया है। फोटो परिचय 27-भभुआ-07-शहर के वार्ड 18स्थित एक घर में जहरीले सर्प को रेसक्यू करता वन विभाग का टीम बीस सूत्री कार्यालय बंद रहने से समस्याओं का जमा नहीं हो रहा आवेदन भगवानपुर। प्रखंड कार्यालय...