बोकारो, सितम्बर 3 -- बोकारो जिले के चास प्रखंड स्थित मानगो पंचायत के कर्मागोड़ा निवासी लोबिन मांझी के पूरा परिवार विषाक्त भोजन के चपेट में आ गया है। जहरीले भोजन के कारण लोबिन मांझी के छोटे पुत्र 22 वर्षीय ने सोमवार की अहले सुबह लगभग चार बजे घर में दम तोड़ दिया। वहीं दुसरे दिन मंगलवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे पिता 55 वर्षीय लोबिन मांझी की मौत सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। लोबिन मांझी के मौत के बाद जिला स्तरीय मेडिकल टीम हरकत में आया है। उसके बाद मेडिकल टीम उनके घर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इसके पहले जिला के सिविल सर्जन ने मेडिकल ग्राम स्तर के मेडिकल टीम को आनन -फानन में जांच के लिए उनके कर्मागोड़ा भेजा था। जबकि लोबिन मांझी के अन्य पांच परिजनो में बडे पुत्र 35 वर्षीय वकील मांझी, पुत्रबधु 30 वर्षी सोमली देवी, 18 वर्षीय बेट...