हाथरस, सितम्बर 11 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। हाथरस रोड़ स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव चमरौली में एक 62 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। महिला को आनन फानन में उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतका के परिजन आ गए और मायके पक्ष के लोगों के कहने पर शव का गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम करा दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद मृतका के भाई ने मृतका के भाई ने नामजद के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बुधवार की शाम गांव चमरौली निवासी लगभग 62 वर्षीय पुष्पा देवी ने गृह क्लेश से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिससे वह अचेत अवस्था में आ गई। आनन फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मृ...