शामली, जून 4 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद अपने गांव जौला ले गए तथा वहीं पर शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। थाने पहुंचे परिजनों ने ससुरालयों पर दहेज उत्पीड़न के चलते जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनपद मुजफ्फरनगर के गांव जौला थाना बुढाना निवासी अरशद पुत्र हामिद ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित ने अपनी दो बहनों शबनम व कहकशा की शादी माजिद व माहिर पुत्रगण हामिद निवासी भैसानी इस्लामपुर के साथ गत 19 फरवरी 2024 को बड़ी धूमधाम के साथ की थी। बहनों को पीड़ित ने वैन्यू गाड़ी देते हुए शादी में करीब 40 लाख रुपये खर्च किये थे। ...