अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या, संवाददाता। इनायतनगर थाना निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी की जहरीले पदार्थ के सेवन के चलते मेडिकल कालेज में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया है। पड़ोसी गांव निवासी एक युवक पर जहर खिलाने का आरोप लगा है। मगर अभी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं हुई है। मृतका की भाभी का कहना है कि गुरुवार को दूसरी पहर करीब चार बजे बाइक एक युवक आया था। करीब आधा घंटा बाद दरवाजा खोल किशोरी के कमरे से बाहर निकला और अपनी बाइक से चला गया। कमरे से चिल्लाते हुए बाहर निकली किशोरी ने युवक तालिब पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया। सीएचसी मिल्कीपुर से जिला अस्पताल रेफर और फिर दर्शननगर मेडिकल कालेज पहुँचाये जाने पर देर रात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से किशोरी की...