महोबा, अक्टूबर 10 -- पनवाड़ी, संवाददाता। किसान ने जहरीले पदार्थ को सेवन कर मौत को गले लगा लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। थाना क्षेत्र के गांव जखा निवासी 40 वर्षीय भानु प्रताप खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की रात्रि को किसाने ने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब काआदी था। मां की डांट पर पिया तारपीन का तेल महोबा। मां की डांट से क्षुब्ध होकर किशोर ने तारपीन पी लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती कराया है।...