कोडरमा, अगस्त 2 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुत्तोडीह गांव में जहरीले जीव के काटने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान पूजा देवी (22 वर्ष), पति नवलेश कुमार के रूप में हुई है। घटना उस समय घटी जब पूजा देवी खेत में काम कर रही थीं। परिजनों के अनुसार, अचानक एक जहरीले जीव ने उन्हें काट लिया और काटने के बाद वह झाड़ियों में गायब हो गया। काटे जाने के तुरंत बाद पूजा देवी को तेज जलन और शरीर में लहर महसूस होने लगी। परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। फिलहाल वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...