कोडरमा, जून 21 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक महिला जहरीले जीव के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़िता की पहचान खैरा गांव निवासी गुलवंती देवी (60 वर्ष), पति राजेंद्र महतो के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला को अज्ञात जहरीले जीव ने काट लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की तत्परता से इलाज शुरू किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि यदि समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। गांव में इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए आवश्यक जागरूकता...