रुडकी, जुलाई 13 -- जौरासी में जहरीले जीव के काटने से दस साल की बच्ची की मौत हो गई है। जौरासी निवासी नौशाद की दस की पुत्री गुलिस्ता शनिवार शाम को घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची के पैर में किसी जहरीले जीव ने काट लिया। रात में परिजनों ने आसपास के डॉक्टर को दिखाया बाद में हालत बिगड़ने पर बच्ची को रुड़की के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने बच्ची की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रविवार को देहरादून ले जाते समय रास्ते में बच्ची की मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...