कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नगरेहा कला गांव में शुक्रवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी शफीकुन निशा पत्नी वाजिद अली के घर के सामने बंधी दो भैंसें अचानक तड़प-तड़पकर गिर पड़ीं। शफीकुन निशा जब चारापानी देने पहुंचीं तो दोनों भैंसों को अचेत हालत में देखकर सन्न रह गईं। देखते ही देखते दोनों ने दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए और जहरीले जंतु द्वारा काटे जाने की आशंका जताई। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत भैंसों की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत की संभावना व्यक्त की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...