उन्नाव, जुलाई 10 -- गंजमुरादाबाद। घर में काम करने के दौरान बुधवार सुबह जहरीले कीड़े के डसने से वृद्धा की हालत बिगड़ गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ढोडिया के रहने वाले महावीर की वृद्ध पत्नी कमला घर में गृहस्थी का सामान ठिकाने पर रख रही थी। तभी कोने में रखे जाल को उठाते समय कही से आकर उसमें उलझे जहरीले कीड़े ने डस लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख परिजन उन्हें लेकर बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख वृद्धा को रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...