उन्नाव, दिसम्बर 26 -- अचलगंज। खेत में सिंचाई कर रहे किसान को गुरुवार दोपहर जहरीले कीड़े के डसने से मौत हो गई। थाना क्षेत्र के माल ग्राम बाला कटरी के रहने वाले 50 वर्षीय राजू गुरुवार दोपहर अपने गेहूं के खेत में सिंचाई कर रहा था। खेत में बने एक गड्ढे से पानी भूमि के अंदर जा रहा था। जिसे रोकने के लिए राजू ने पैर से मिट्टी दबाने की कोशिश की। तभी गड्ढे में मौजूद किसी जहरीले कीड़े ने उसके पैर में डस लिया। जिससे राजू बेहोश हो गया। जानकारी पर परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक राजू अपने पीछे पत्नी दुर्गा देवी के अलावा अंकुश और अनीश दो बेटों को छोड़ गया हैं। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...