लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- पलियाकलां, संवाददाता। दुधवा टाइगर रिजर्व में आगरा के बाईपुर वनरक्षक प्रशिक्षण केंद्र से 35 लोगों का जत्था प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आया है। जिनको गैंडा पुर्नवास क्षेत्र के साथ ही जंगल में गश्त के तरीकों को बताने के साथ ही गैंडों के बारे में भी विस्तार से जानकारियां दीं गईं। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग आगरा से एक शैक्षिक भ्रमण के लिए वन रक्षक प्रशिक्षण केंद्र बाईपुर आगरा से प्रशिक्षणार्थियों की टीम यहां आई है और इसमें 35 युवक व युवतियां शामिल हैं। इनको दुधवा के डीडी जगदीश आर के नेतृत्व में पहले दिन वार्डेन दीप कुमार ने गैंडा क्षेत्र का भ्रमण कराया। पैदल भ्रमण के दौरान गैंडों के इतिहास, उसकी प्रकृति, सामान्य व्यवहार, पसंद और नापसंद के बारे में जानकारियां दीं गईं। सठियाना रेंज में भी करीब बारह किलोमीटर सीमावर्ती क्ष...