उन्नाव, अगस्त 4 -- औरास। तीन दिन पहले जहरीले कीड़े के डसने से युवक की इलाज दौरान रविवार मौत हो गई। परिजनों ने औरास पुलिस में लिखित सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग उठाई है। औरास थाना क्षेत्र के रायपुर राई गांव के रहने वाले शिवलाल का बाइस वर्षीय इकलौता अविवाहित बेटा रामू गांव के बाहर अपने खेत में फूस का बंगला डाल कर उसी में रहता था। परिजनों के मुताविक शुक्रवार को वह जंगल में करेला तोड़ने गया था। जहां वह अचेत होकर गिर गया था और थोड़ी देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई थी। हालत गंभीर देख परिजन उसे सीएचसी लेकर गए थे। जहां डाक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया था। लेकिन परिजन उसे लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया था। जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन लखनऊ में बिना ...