उन्नाव, अक्टूबर 10 -- नवाबगंज। सोहरामऊ थानाक्षेत्र के भागूखेड़ा मजरा मोहरी गांव के रहनेवाले गुरु प्रसाद का 36 वर्षीय बेटा धीरज गुरुवार दोपहर खेत गया था, जहां से लौटने पर उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। परिजनों ने जहरीला कीड़ा काटने से मौत की आशंका जताई थी। शुक्रवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम हुआ। हेड इंजरी से मौत होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि सिर के साथ पूरे शरीर में चोट के आठ निशान मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...