बांका, अगस्त 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सोमवार को एक युवक को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। उनकी मंगलवार की सुबह इलाज के लिए भागलपुर जाने के क्रम में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर गांव के कपिल साह का पुत्र प्रभू कुमार(22) सोमवार को गांव के ब्रह्मोतर बहियार गए थे। वहां घूमने के दौरान उन्हें किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। वह तुरंत वहां से अपने घर वापस लौटे। घर आने पर उन्होंने घर वालों को कीड़े के काटने की बात बताई। वह घर में ही रह गए। देर रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी तब परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। अस्पताल में डॉ अपूर्व अमन सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन भागलपुर जाने के क...