बांका, जुलाई 19 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के बहियार में शुक्रवार को एक किसान की जहरीले कीड़े के काटने से स्थिति गंभीर हो गई। परिजनों ने बताया कि गांव के किसान विजय यादव शुक्रवार को अपने खेत में धान रोपाई का काम कर रहे थे कि किसी जहरीले कीड़े ने उन्हें काट लिया। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन वहां पहुंचे वहां उन्होंने देखा कि वह दर्द से कराह रहे थे। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। अस्पताल में रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...