कोडरमा, जून 17 -- सतगावां। थाना क्षेत्र में सोमवार को जहरीले कीट के डंक से दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना ग्राम बाद की है, जहां 45 वर्षीय कंचन देवी, पति बालमुकुंद यादव, अपने घर में काम कर रही थीं, तभी उन्हें जहरीले कीट ने डंक मार दिया। दूसरी घटना ग्राम जोगीडीह की है, जहां 35 वर्षीय विकास कुमार, पिता कुलेश्वर यादव, घर में कार्य करते समय कीट के डंक का शिकार हो गए। दोनों की स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...