बागपत, नवम्बर 16 -- दीवाली के बाद से जनपद की आबोहवा में सुधार नहीं हो पा रहा है। रविवार को एक्यूआई 360 के पार पहुंच गया। सुबह के समय स्मॉग छाया रहा। जिसके चलते सांस रोगियों की परेशानियां बढ़ी रही। कई दमा रोगियों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। समूचा जिला प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। दीवाली के बाद से आबोहवा जहरीली बनी हुई है। जिससे दमा रोगियों के साथ आम लोगों का भी जीना मुहाल बना हुआ है। प्रदूषण के चलते लोग बीमार पड़ रहे है। उन्हें सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन और एलर्जी की समस्या बन गई है। शनिवार को जहां एक्यूआई 349 दर्ज हुआ था, वहीं रविवार को एक्यूआई 360 के पार पहुंच गया। जिसके चलते लोग परेशान बने रहे। सबसे अधिक परेशानी सुबह के समय उठानी पड़ी। वातावरण में छाए स्मॉग और जहरीली गैसों के कारण लोगों का सांस लेना द...