बागपत, अक्टूबर 27 -- दीवाली के बाद से समूचा जिला प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। रविवार की सुबह एक्यूआई 277 दर्ज हुआ। वायु गुणवत्ता सूचकांक का यह स्तर लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। प्रदूषण की वजह से अस्थमा के रोगियों की दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार की दोपहर बाद से ही आसमान में धुंध व धुंध की परत साफ दिखाई देने लगी। एक्यूआई का स्तर भी 277 तक पहुंच गया। चिकित्सकों के अनुसार प्रदूषण का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। दीवाली के बाद से ही लोग अभी भी आतिशबाजी चला रहे हैं। जिससे प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है। न्यूनतम तापमान भी 19 डिग्री के करीब पहुंचा है। हवा नहीं चलने की वजह से धुंएं व धुंध के कंण आसमान में छा जाते हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में अस्थमा के रोगी लगतार उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सक इन रोगियों...