नई दिल्ली | संजय कुशवाहा, नवम्बर 30 -- दिल्ली में जहरीली हवा के तांडव ने जीना मुहाल कर दिया है। दूर तक फैली धुंध की चादर और उस बीच हर सांस पर भारी पड़ती ये हवा। अब इस पलूशन के प्रकोप को कम करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी CAQM ने ऑपरेशन क्लीन एयर शुरू किया है। आयोग के दस्ते ने दिल्ली भर में 321 सड़कों का निरीक्षण किया जिसमें 35 सड़कों पर धूल की अधिकत ज्यादा पाई गई। एनडीएमसी और सीपीडब्लूडी की सड़कें तुलनात्मक रूप से बेहतर मिलीं। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के 26 फ्लाइंग स्क्वाड ने वैधानिक ढांचे और लागू GRAP के तहत ऑन-ग्राउंड निगरानी को मजबूत करने और धूल कम करने के उपायों को तेज करने के लिए ये पहल की है। आयोग की चल रही प्रवर्तन कार्रवाई के हिस्से के रूप में, सड़क के हिस्सों पर दिखाई देने वाली धूल के जमाव क...