नई दिल्ली, मई 14 -- (नोट : इस खबर से संबंधित पहले बॉक्स 'अपडेट ::: अमृतसर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 23 हुई शीर्षक से जारी खबर के साथ लगाया गया था। अब यह ब्यूरो से विस्तृत खबर है। कृपया बॉक्स हटाते हुए इसे समाहित कर लें) --------------------- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत के मामले में अमृतसर पुलिस ने दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के कारोबारी व उसके बेटे को हिरासत में लिया है। इस मामले में अभी भी कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। अमृतसर पुलिस नकली शराब मामले में कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली तक पहुंची। इस मामले पुलिस ने दिल्ली के मॉडल टाउन से दो लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों के व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल रिकॉर्ड(सीडीआर) की जांच से...